सतलोक आश्रम बैतूल में हुए 440 यूनिट रक्तदान, 51 दहेज मुक्त विवाह, 5319 देहदान

  • कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस पर सतलोक आश्रम बैतूल का यह भव्य समागम आध्यात्मिकता के साथ समाज सुधार की भी बना मिसाल।



भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। विश्व विख्यात संत रामपाल जी महाराज अपने आध्यात्मिक ज्ञान और विश्व भंडारे को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उनके अनुयाई अपने गुरु जी के सानिध्य में प्रतिवर्ष 6 विश्व भंडारों का आयोजन करते हैं इस वर्ष साल 2025 का पहला तीन दिवसीय भंडारा 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है ।यह भंडारा कबीर परमेश्वर के निर्माण दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।इस भंडारे में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आना जारी है। इस भंडारे में संत के अनुयायियों द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्थाओं को संचालित किया जा रहा है। अपने गुरुजी के ज्ञान आधार पर ये अनुयाई 24 घंटे अपनी सेवाओं में डटे हुए हैं। 





        आज की तकनीकी दुनिया में यह सब देखना अपने आप में सुखद महसूस कराता है। इस भंडारे की सबसे बड़ी खासियत ,सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में होने वाले दहेज मुक्त विवाह हैं। आज की चमक धमक और दिखावे की दुनिया में सादगी पूर्ण विवाह बिना किसी घोड़ी ,बिना किसी बैंड बाजे के देखने लायक है। दहेज मुक्त विवाह पढ़े-लिखे समाज के भाषणों और डिस्कशन तक सीमित है जिसे जमीनी स्तर पर हकीकत में उतारने का कार्य संत रामपाल जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। वाकई में यह दहेज मुक्त विवाह कर बेटियों को सम्मान दे रहे हैं और बेटा बेटी के फर्क को मिटा रहे हैं ।आज 51 जोड़ों के सादगीपूर्ण दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुए जो कि वाकई में एक अच्छे समाज की पहचान हैं। 





इसके साथ ही भंडारे में 5319 देहदान के संकल्प फार्म संत के अनुयायियों द्वारा भरे गए । जो कि समाज के लिए जरूरी है। संत के आदेशानुसार अनुयायियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान को हम महादान भी कहते हैं जिसमें सहभागिता लेते हुए कुल 440 यूनिट रक्तदान इनके द्वारा किया गया। इमरजेंसी में कई लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है लेकिन देने वाला कोई नहीं होता। ऐसे में उनके द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचा सकता है।अपने गुरु जी के ज्ञान के आधार पर चलते हुए ये शिष्य,समाज के लिए इतने नेक काम कर रहे हैं जो कि आज एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता। अनुयायियों का कहना है कि यह महाविशाल भंडारा पापनाशक है जिसे करने से हमारे पापकर्मों का नाश होता है व हमे सद्बुद्धि मिलती है

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...