देवास की बेटी तनु गवाटिया ने 42किमी फुल मैराथॅन में विजयी प्राप्त की
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की बेटी तनु गवाटिया ने 42किमी फुल मैराथॅन में विजयी हासिल की। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 42किमी फुल मैराथॅन बंसल पंख मैराथॉन भौपाल टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसमें 15 हजार से ज्यादा रनरो ने भाग लिया। उसमें ऑपन कैटिगरी 42 किमी फुल मैराथॅन में हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज की तरफ से 8000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। देवास से रिजवान कौशर ने भी 10किमी रन सफलता पूर्वक पुरी की।
इस उपलब्धि पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन संरक्षक (भाजपा जिला मंत्री) विकास गिरी, अध्यक्ष अश्विन पागनिश, हिन्द फौज संचालक कुमेर सिंग वर्मा, ललित द्विवेदी, सीमा गिरी, श्रीजा अग्रवाल, नालिनी कालेलकर, जैन मैम, सोहन सिंग दरबार, एवं आरती दायमा, दिपिका बोरीवाल, सृजनिका लोखंडे, आजय दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, सुरेश शर्मा, रवि अग्रवाल, चन्द्रकांत जगताप, अलका जगताप, ताषिन शेख, पंकज जायसवाल, पुनित गिरी, मनोज पटेल, रीना पटेल एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव एवं मप्र संघ उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment