उज्जैन में लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश, 3.50 लाख की ठगी का मामला दर्ज






भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 9424850595। उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह ने एक युवक से शादी के बहाने 3.50 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह मामला उज्जैन के गायत्री नगर का है, जहां एक युवक अखिलेश पाटीदार ने शादी के लिए एक लड़की से संपर्क किया था।

                  पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि अखिलेश को एक महिला पुष्पा सोनी ने एक लड़की सोनाली पाटिल से मिलवाया था। सोनाली ने अखिलेश को बताया कि वह महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली है। अखिलेश के परिवार ने सोनाली को पसंद किया और दोनों की शादी 28 जनवरी को चिंतामण मंदिर में हुई।




पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आगे बताया कि शादी के बाद सोनाली ने अखिलेश के परिवार से 3.50 लाख रुपये लिए और 30 जनवरी को पुलिस को फोन कर बताया कि उसे अखिलेश के परिवार ने जबरदस्ती घर में बंद कर रखा है और मारपीट की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि सोनाली एक लुटेरी दुल्हन है और उसने अखिलेश के परिवार को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने सोनाली और उसके साथियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...