सयाजीद्वार से नाहर दरवाजा तक 300 से अधिक धावकों ने लगाई दौड

- स्वस्थ समाज-स्वस्थ शरीर के उद्देश्य को लेकर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर हुई मैराथन




भारत सागर न्यूज/देवास। श्री क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट, देवास द्वारा श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर मराठा समाज एवं हिन्द फौज के तत्वावधान में स्वस्थ शरीर-स्वस्थ समाज के उद्देश्य को लेकर 5 किमी मैराथन का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि 22 फरवरी, शनिवार प्रात: 8 बजे सयाजीद्वार से शुरू हुई मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेसक्लब अध्यक्ष ललीत शर्मा एवं मराठा समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिंदे ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन की शुरूआत सयाजीद्वार से होकर एमजी रोड, शालिनी रोड, नयापुरा, नहार दरवाजा से पुन: उसी मार्ग से सयाजीद्वार पहुंचकर सम्पन्न हुई। 




         मैराथन में हर आयु वर्ग के शहरभर के करीब 300 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। सभी धावकों को नि:शुल्क टी-शर्ट के साथ प्रशस्ति पत्र व शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया। मैराथन के दौरान मुंबई में आयोजित 42 किमी मैराथन में हिस्सा लेने वाले देवास के दो धावक सुधीर पंडित व सुरेन्द्र शुक्ला और भोपाल में आयोजित 42 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तनु गवाटिया का छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र भेंटकर व भगवा दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया। मराठा समाज द्वारा हिन्द फौज सीएसएस जितेन्द्र गोस्वामी का सम्मान किया गया। मैराथन में एक ऐसी बच्ची शांता सोलंकी शामिल हुई, जिसके दोनों हाथ नही थे, जो पूरी मैराथन के दौरान मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। 



मराठा समाज द्वारा दिव्यांग बच्ची का सम्मान नगद पुरूस्कार देकर किया गया। शनिवार को सम्पन्न हुई मैराथन में ओपन केटेगिरी में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनु गवाटिया, द्वितीय मुस्कान राजपूत, तृतीय कोमल चौहान, बालक वर्ग में प्रथम राजू यादव, द्वितीय देवेन्द्र गवाटिया एवं तृतीय स्थान विमल यादव रहे। बालक-बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मराठा समाज के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, सचिव किरण वर्पे, श्याम बोराडे, विनोद वारे, राजेन्द्र लाड, क्षत्रिय मराठा समाज मातोश्री जिजाऊ महिला मण्डल अध्यक्ष अलका जगताप, मीना शिंदे, रोहिणी भौंसले, कल्पना जाधव, मंजू तापकीर, दीपक काले, नरेन्द्र पिसाल, उदय सिंह पवार, जय अडसुले, संग्राम सिंह घाडगे, रमन देशमुख, हिमांशु राजोले, मधुकरराव भंवर, गजानंद देशमुख सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अश्विन मेहता ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग