परिवहन‍ विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 22 वाहनों जांच कर अनियमितता पाए जाने पर 7 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई






भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा देवास जिले में संचालित होने वाली स्कूल बसों के लिए विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास शहर में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल बसों की जांच परिवहन विभाग के दल द्वारा की गई। जिला परिवहन अधिकारी जया वसवा ने बताया कि मंगलवार को की गई कार्यवाही में देवास शहर के चैतन्य टेक्नो स्कूल, कौटिल्य पब्लिक स्कूल तथा मार्ग पर संचालित अन्य शैक्षणिक संस्थान के लगभग 22 स्कूल बसों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण होने संबंधी जांच की गई।
इस दौरान 7 वाहनों में अनियमितता पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर 22 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर तथा निर्धारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही मार्ग पर संचालित करें। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग