ईओडब्ल्यू ने पंचायत सचिव को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा





भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 94248 50595। उज्जैन के बड़नगर जिले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खडोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।

                   इस मामले में फरियादी लखन पिता रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने दिलीप सोनी, पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन को शिकायत की थी कि पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी ग्राम आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।




पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू टीम ने पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।



              इस कार्रवाई में अजय कैथवास उपुअ, अमित वटटी उपुअ, अनिल शुक्ला निरीक्षक, रीमा यादव निरीक्षक, अर्जुन मालवीय उपनिरीक्षक, अशोक राव सउनि, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, आरक्षक चन्द्रशेखर राय, भरत मण्डलोई, राकेश जटिया शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग