ग्वाला गवली यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 19 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

  


भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर ग्वाला गवली यादव समाज का नई बिल्डिंग स्कूल परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में अलग-अलग जिलों से १९ जोड़ों का यहां पर विवाह संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के अवसर पर छठे वर्ष में यह सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ है जिसमें सुबह बाना निकाला गया जिसमें दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हन कार में सवार हुई।





           इसके बाद विवाह की सभी रस्में गवली मोहल्ला स्थित नई बिल्डिंग स्कूल परिसर में पंडित आशीष शर्मा द्वारा करवाई गई। समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर यादव, लक्ष्मण यादव, मोहनलाल यादव, रमेश सागर आदि समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। समाज के राजेश यादव (पेह.) ने बताया कि सामूहिक विवाह का यह ६वां वर्ष हैं जिसकें १९ जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। वही समिति द्वारा एक कन्या का यहां पर निशुल्क विवाह भी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...