11 किमी लम्बी शिव बारात में हजारों शिवभक्त हुए शामिल, सूर्यमुखी शिव जी पिण्डी रही आकर्षण का केंद्र




भारत सागर न्यूज/देवास। महाकाल राजा सेवा समिति ठिकाना शिवगढ़ (जलालखेड़ी) द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव बारात प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ निकली। पं. प्रेमकुमार वैष्णव ने बताया कि 26 फरवरी को शिव बारात प्रात: 8 ग्राम शिवगढ़ स्थित श्री कष्टभंजन खेडापति सरकार मंदिर से महाआरती के साथ प्रारंभ हुई। जो बिजेपुर,  आगरोद, रालामंडल होते हुए प्राचीन पांडव कालीन श्री निष्कलंकेश्वर महादेव मन्दिर निकलन पहुंचकर सम्पन्न हुई।




                                     11 किमी लम्बी शिव बारात में सूरजमुखी शिव जी पिण्डी, के साथ बालक-बालिका रूपी शिव-पार्वती जी, हनुमान जी सहित अन्य कलाकार आकर्षण का केन्द्र रहे। रास्तेभर में शिवभक्त भजनों पर झूमते-नाचते हुए निकले। यात्रा का कई जगहों पर फरियाली खिचड़ी, मिक्चर, पानी के पाऊज बांटकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। निष्कलंकेश्वर महादेव की पूजा, महाआरती व महाप्रसादी वितरण के साथ शिव बारात का सफलतम रूप से समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग