गौमाता पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप बजरंग दल ने महादेव के चरणों में भेंट किया ज्ञापन
.jpg)
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा विभाग जिला देवास मालवा प्रांत ने प्रांतीय निर्देशानुसार गौ माता पर हो रहे अत्याचार के विरोध में श्री खेड़ापति मारूती मंदिर में प्रार्थना स्वरूप नंदी महाराज महादेव के चरणों में पत्र भेंट किया। जिला गौ रक्षा प्रमुख रमेश कौशल ने बताया कि गौ माता पर आए दिन अत्याचार हो रहे है। इस भुलोक में गोमाता अत्यंत बेसहारा जीवन जी रही हैं। सभी सनातनी धर्म रक्षक गौ रक्षक बाबा से निवेदन करते हैं कि गोवंश की रक्षा करे। पुन: गौरवपूर्ण सम्मानजनक आसन पर प्रतिष्ठित करे। साथ ही सरकार से मांग करते है कि गोवंश की रक्षा के लिए कड़े कानून बने। गौमाता को राष्ट्र धरोहर घोषित करें। गो तस्करी बंद हो, गौ हत्या बंद हो। इस दौरान ज्ञापन की कॉपी तहसीलदार सपना शर्मा को भी सौंपा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जिला मंत्री संदीप चौबे, जिला उपाध्यक्ष विजय पांचाल, जिला गौरक्षा प्रमुख रमेश कौशल, जिला सहसंयोजक अभिषेक माली, नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, नगर उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर गोरक्षा प्रमुख आनंद चौहान, नगर संयोजक सचिन राठौर, र...