बाउंड ओवर आदेश के उल्लंघन पर भेजा जेल Sent to jail for violating bound over order
भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदोरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में अपराधी एवं गंभीर अपराध के आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी बबलू पिता रामजी निवासी चोबारा के अपराधिक गतिविधियों पर रोक हेतु ऑपरेशन पवित्र के तहत आरोपी का महिला संबंधित पूर्व का गंभीर अपराध धारा भादवि का होने से धारा 129 बीएनएस का एसडीम न्यायालय सोनकच्छ में पेश किया गया। एसडीएम प्रियंका मिमरोट बैंडवाल 9 दिसंबर 24 को 1/00/000 रुपए की राशि से एवं 1 साल के लिए फाइनल बाउंड ओवर किया गया, परंतु आरोपी द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 24 को फाइनल राउंड ओवर के आदेश का उल्लंघन कर फरियादी की नाबालिक बच्ची के साथ महिला उत्पीड़न संबंधी गंभीर घटना घटित की गई।
जिस पर थाना सोनकच्छ में आरोपी बबलू पिता रामजी निवासी चौबाराजागीर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के उपरांत आरोपी को दिनांक 19 दिसंबर 24 को गिरफ्तार किया गया। एडीजे न्यायालय सोनकच्छ में पेश करने पर जेल वारंट बनने से उपजेल सोनकच्छ में दाखिला कराया गया तथा आरोपी बबलू के विरुद्ध न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें सुनवाई के उपरांत प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को 16 जनवरी 25 को एसडीएम सोनकच्छ के द्वारा फाइनल बाउंड ओवर आदेश के उल्लंघन में बाउंड ओवर की शेष अवधि दिनांक 8 दिसंबर 25 तक के लिए जेल वारंट बनाया गया। आरोपी को पुनः सोनकच्छ उपजेल दाखिल कराया गया।
Comments
Post a Comment