वेयर हाउस से चने के बोरे गायब, भाजपा नेता का है वेयर हाउस, नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज... Sacks of gram missing from warehouse, warehouse belongs to BJP leader, case registered against the leader
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 94248-50595। भाजपा नेता के वेयर हाउस में रखा लाखों रुपए का सरकारी चना गायब गायब हो गया। पुलिस ने भाजपा नेता और शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महिदपुर के समीप स्थित एक कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से हजारों किवंटल गेहूं गायब हो जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक भाजपा नेता के वेयर हाउस से भी लाखो रुपए का सरकारी चना गायब हो जाने का मामला सामने आया है।
दरअसल भाजपा नेता गजेंद्र सिंह उमठ का मालीखेडी में वेयर हाउस है। जिसमें सरकारी खरीदी से खरीदा गया एक हजार 90 किवंटल चना रखा गया था। शिकायत मिलने पर जांच की गई तो पूरा चना गायब मिला।जिसकी कीमत 52 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इस गड़बड़ी की शिकायत मप्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक् कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बी एल चौहान द्वारा घटिया पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भाजपा नेता गजेंद्र सिंह उमठ और शाखा प्रबंधक भगवान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसे भी पढें - 5 करोड़ रूपये मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
Comments
Post a Comment