ऑपरेशन हवालात: मारपीट के प्रकरण में दो वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार Operation Lockup: Accused absconding for two years in assault case arrested




भारत सागर न्यूज/देवास। थाना टोंकखुर्द पुलिस ने मारपीट के मामले में लगभग 2 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा 1 नवंबर 2024 से संपूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 

थाना टोंकखुर्द के प्रकरण धारा 323, 294, 506 भादवि का आरोपी हरिओम पिता रमेश गुजराती निवासी कलमा लगभग 2 वर्ष से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी, जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी।  मंगलवार को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार स्थायी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है। इस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक फरार स्थायी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?