सर्वसम्मति से चुने गए सिख समाज के नए पदाधिकारी...New officers of Sikh community elected unanimously...




भारत सागर न्यूज/देवास। सिख समाज ने सर्वसम्मति से अपने नए पदाधिकारियों का चयन किया। यह प्रक्रिया देवास संगत के सहयोग और मार्गदर्शन में संपन्न हुई। समाजजनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से सरदार हरजीत सिंह खनूजा को अध्यक्ष और सरदार भूपेंद्र सिंह खनूजा को संरक्षक के रूप में चुना। संगत ने अध्यक्ष को अन्य पदाधिकारियों के चयन का अधिकार सौंपा, जिसके बाद समाज की सेवा और विकास के लिए विभिन्न पदों पर व्यक्तियों का चयन किया गया।


 पदाधिकारियों के नाम- 

अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह खनूजा, संरक्षक सरदार भूपेंद्र सिंह खनूजा, उपाध्यक्ष रोमीसिंह मल्होत्रा, सचिव सरदार जगजीत सिंह टुटेजा, सहसचिव हरचरण खनूजा, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह टुटेजा।

कार्यकारिणी सदस्य- गुरचरण सिंह सलूजा, रणजीत सिंह डंग, चरणजीत अरोड़ा, गुरमीतसिंह गंभीर, प्रभजोत सिंह सनी और शैंकीसिंह जुनेजा



नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के कल्याण और विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे समाज के प्रत्येक सदस्य की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर संगत द्वारा नव-चुने गए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी गई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने नए पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया और उम्मीद जताई कि वे समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !