देवास जिले को मिली नई स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात, उपमुख्यमंत्री ने किया ट्रामा सेंटर और रोबोटिक मशीन का शुभारंभ... Dewas district gets new health services, Deputy Chief Minister inaugurates Trauma Center and Robotic Machine...




भारत सागर न्यूज/देवास। शहर को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है। अमलतास सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में ट्रामा सेंटर और रोबोटिक मशीन का उद्घाटन म.प्र. के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के कर कमलों से किया गया।










                          कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "अमलतास अस्पताल ने कोरोना काल में जिस लगन और समर्पित भाव से मरीजो की सेवा की हे वह नारायण से कम नहीं हे हमेशा मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया है। ट्रामा सेंटर और रोबोटिक मशीन की शुरुआत से चिकित्सा सेवाओं में तेजी और सटीकता आएगी।" उन्होंने इस पहल को प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई उपलब्धि बताया।


ट्रामा सेंटर का उद्देश्य आपातकालीन दुर्घटनाओं के लिए तुरंत और त्वरित इलाज सुनिश्चित करना है। यह सेंटर 24 घंटे सक्रिय चिकित्सा विशेषज्ञों और प्रशिक्षित स्टाफ की टीम से लैस है, जो किसी भी समय मरीजों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं। यहां उन्नत जीवनरक्षक उपकरण और आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो गंभीर स्थितियों में जीवन बचाने में मददगार साबित होंगी।


इसके साथ ही अस्पताल में स्थापित रोबोटिक मशीन जोड़ प्रत्यारोपण और सर्जरी के क्षेत्र में अत्यधिक सटीकता प्रदान करती है। यह अत्याधुनिक तकनीक न केवल इलाज को दर्द रहित बनाती है, बल्कि कम समय में सफल उपचार की गारंटी भी देती है। मरीजों की तेजी से रिकवरी और न्यूनतम जोखिम के साथ यह तकनीक चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


अस्पताल के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने उपमुख्यमंत्री देवड़ा जी का पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "अमलतास अस्पताल हमेशा से ही आधुनिक तकनीकों के माध्यम से मरीजों की सेवा में तत्पर रहा है। यह नई सुविधाएं इस प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाएंगी।"

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !