Collector Gupta ने ओएस्टर एक्जिम का भ्रमण कर इकाई में दूध से प्रोडक्ट निर्माण की गतिविधियों का अवलोकन किया... Collector Gupta visited Oyster Exim and observed the activities of manufacturing milk products in the unit...
- वर्षा जल को भूमि में संचय करने एवं मियावाकी पद्धति से पौधारोपण करने के लिए किया प्रेरित..
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मैसर्स ओएस्टर एक्जिम प्राईवेट लिमिटेड ग्राम सिया भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने इकाई में दूध से निर्मित किये जाने वाले प्रोडक्ट घी, मिल्क पाउडर, बटर निर्माण की गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इकाई प्रबंधन द्वारा इकाई में मिल्क प्रोडक्ट निर्माण की गतिविधि से अवगत कराया
गया।
कलेक्टर गुप्ता द्वारा इकाई प्रबंधन को ‘‘अमृत संचय अभियान‘‘ के तहत इकाई में वर्षा ऋतु के जल को भूमि में संचय करने के सुझाव दिये तथा मियावाकी पद्धति से पौधारोपण करने के फायदों से अवगत कराया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने इकाई परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास श्री मंगल रेकवार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment