मालवा क्षेत्र में शीतलहर: उज्जैन जिले के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा, देवास में असंमजस की स्थिति Cold wave in Malwa region: Announcement of holiday in schools of Ujjain district, confusion in Dewas


  • जिला शिक्षा अधिकारी, उज्जैन द्वारा विद्यालयों में अवकाश की घोषणा
  • उज्जैन जिले के स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेशानुसार, जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 17 जनवरी शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।
  • यह आदेश विद्यार्थियों की सुविधा और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। सभी शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ को इस दौरान विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों और विभागों को भेज दी गई है ताकि समय पर पालन सुनिश्चित हो सके।
  • जिला शिक्षा अधिकारी, उज्जैन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से आदेश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
  • सूचना: यह आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित है।

उज्जैन, । इन दिनों मालवा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सुबह-शाम शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। 

शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य- सभी शिक्षक और शैक्षणिक स्टाफ को नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य संपादित करने होंगे। 


तत्काल प्रभाव-

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। संबंधित विद्यालय प्रबंधन को आदेश की प्रति भेज दी गई है, ताकि अवकाश सुनिश्चित किया जा सके।

मालवा क्षेत्र में ठंड का प्रकोप-

मालवा क्षेत्र, जिसमें उज्जैन सहित आसपास के जिले शामिल हैं, इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन का यह निर्णय मालवा क्षेत्र के बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

अन्य जिलों की स्थिति-

हालांकि उज्जैन जिले में अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन पड़ोसी जिले देवास में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहां के अभिभावक और विद्यार्थी भी जल्द राहत के आदेश की उम्मीद कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !