डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद आज देवास आएगी दीपिका पाटीदार


भारत सागर न्यूज/देवास। एमपी पीएससी ने राज्य परीक्षा 2022 के अंतिम नतीजे जारी कर दिए। टॉप 10 में देवास जिले के ग्राम जामगोद की बेटी दीपिका पाटीदार ने 902.75 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। इससे पहले वे चार बार इंटरव्यू में खारीज हो चुकी थी, लेकिन हार नी मानी और 5वीं बार में अव्वल आई। पाटीदार समाज संगठन देवास के पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू पाटीदार ने बताया कि मप्र सहित जिले व पाटीदार समाज के लिए गर्व बात है कि पाटीदार समाज की बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार का समाज का नाम गौरवान्वित किया। 


         डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद आज मंगलवार को दीपिका पहली बार देवास आएगी। दीपिका प्रात: 9 बजे रसूलपुर बाईपास चौराहे से देवास शहर में पहुंचेगी। पाटीदार समाज द्वारा भोपाल बाईपास चौराहे पर स्थित स्वाद रसोई ढाबे पर दीपिका स्वागत व सम्मान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग