किराना व्यापारी की गोली व चाकू मारकर हत्या, लेनदेन विवाद में वारदात
भारत सागर न्यूज/देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना में किराना व्यापारी आनंद उर्फ छोटू (30) की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने ऑटो डीलर के ऑफिस में बुलाकर पहले चाकू से हमला किया और फिर गोली मार दी।
मृतक आनंद भेरुगढ़ क्षेत्र में किराना दुकान चलाता था और विवाहित था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। शनिवार को आनंद को कुम्हार गली स्थित ऑटो डीलर रूपेश कहार के ऑफिस बुलाया गया। वहां लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें रूपेश और उसके साथियों ने तलवार और चाकू से हमला किया। हमले के बाद आनंद के सीने में चाकू घोंपा गया और पेट में गोली मारी गई। आनंद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार में पहले भी हुई थी हत्या-
आनंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई पंकज का कुछ वर्ष पहले शालीनी रोड पर हत्या हुई थी।
मृतक के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि घटना के समय आनंद ने रास्ते में बताया था कि रूपेश ने उसे गोली मारी है। रूपेश ब्याज का धंधा करता है और आनंद का उससे लेनदेन था। हत्या में अन्य तीन चार लोग और भी थे। जिन्होंने चाकू व तलवार से हमला किया था। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए हैं। आरोपियों ने घटना के बाद सीसीटीवी और डीवीआर साथ ले जाने की कोशिश की। रूपेश कहार के खिलाफ पूर्व भी में अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment