क्रिकेट में चौहान इलेवन ने जीती ट्रॉफी, दर्शकों को मिली रोमांचक मैच की दावत
भारत सागर न्यूज/देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में हिंद फौज सैनिक के सानिध्य में आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा में दरबार 11 और चौहान 11 के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में चौहान 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि दरबार 11 उपविजेता रही।
मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष पटवारी को मिला, जिन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। बेस्ट फील्डर (कैच) का पुरस्कार नयनसिंह दरबार को दिया गया। बेस्ट बॉलर के रूप में अश्विन यादव ने अपनी जगह बनाई।
दोनों टीमें इस प्रकार थी-
दरबार 11 की कप्तानी सोहन सिंह दरबार ने की। उनकी टीम में आशीष सैम, सौम शर्मा, महेंद्र सिंह जादोन, डॉ. बीएल पटेल, योगेश, कृष्णा जैसवाल, डॉ. पंचाल, सूरज, सुमित और हर्ष शामिल थे।
चौहान 11 की कप्तानी सोहनसिंह चौहान ने संभाली। उनकी टीम में विजय सिंह गोयल, ठाकुर जी, नयन सिंह दरबार, अमित गिरी, तुषार, धीरज, डॉ. झाला, आकाश जादोन, अश्विन और बुमरा ने हिस्सा लिया।
पुरस्कार वितरण किया-
मैच के समापन पर हिंद फौज क्रिकेट संचालक कुमेरसिंह वर्मा और हिंद फौज कमांडर जितेंद्र गोस्वामी ने दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरी हिंद फौज सेना परिवार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ. आरपी झाला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि इस आयोजन ने खिलाड़ियों और दर्शकों को एकजुट किया। खिलाड़ियों ने खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया है। इस प्रकार के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment