देवास में चोरों के हौसले बुलंद, नए साल पर कई घरों के ताले तोड़े
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में चोरों के हौसले बुलंद। नए साल पर कई घरों के ताले तोड़े। बीएनपी थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरा के कई मकानों के टूटे ताले। घरों से नकदी और जेवर लेकर हुए फरार। क्षेत्रवासियों के मुताबिक कई चोरों ने एक साथ बोला धावा। देवास पुलिस जांच में जुटी, नए साल की चौकसी के बावजूद चोरों ने हाथ साफ किए। कुछ घरों में थे निवासी तो कुछ बाहर गए थे।
इसके अलावा औद्योगिक थाना अंतर्गत शंकरगढ़ के भी घरों में चोरी हुई। फिलहाल चोरी किसके घर कितनी हुई इसका आंकलन किया जा रहा है। चोरों का वीडियो भी आया सामने, चोर रॉड और टॉर्च लेकर ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment