हंगामा करने वाले तीन बदमाशों को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ा
- अलग-अलग स्थानों पर शहर में कर रहे थे हंगामा
भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर लगातार कार्यवाही के आदेश दिये गये थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा शांति भंग करने वाले बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में लगातार शहर में पैदल भ्रमण व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 6-7 जनवरी को शहर में हंगामा करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम तत्काल पहुंची जहां पर विकास पिता राजेश जैन उम्र 37 साल निवासी सिल्वर पार्क देवास, मुकेश पिता घासीराम मालवीय उम्र 40 साल निवासी गणेशपुरी देवास हाल लसुडिया परमार आष्टा एवं कमल पिता दीपसिंह चौहान उम्र 40 साल निवासी पटेल कालोनी बावड़िया देवास के वाद-विवाद व शोर कर शांति भंग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय देवास में पेश किया गया है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया, मप्रआर निर्मला पाल, तेजसिंह, लेखराज, विष्णु दांगी, आर श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment