विधायक प्रतिनिधि कुमावत विभिन्न स्थानों पर जाकर मनाया गणतंत्र दिवस
भारत सागर न्यूज/देवास। हाटपीपल्या विधानसभा विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह कुमावत मित्र मंडल द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस विभिन्न स्कूलों में मित्रों के साथ जाकर धूमधाम से मनाया गया। कुमावत अपने मित्रों के साथ शासकीय स्कूल गांव जसोदगढ, महाकाल इंग्लिश मीडियम स्कूल सिया, विद्यासागर स्कूल सिया, इंडियन एक्सप्रेस मुन्ना मैजिक सिया आदि विद्यालयों में पहुंचे और भारत माता का पूजन व झण्डावंदन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर शेखर कुमावत, प्रदीप पाल, सागर कुमावत, कुणाल, अर्पित, ऋतुराज, दिलीप नायक, नरेंद्र सिंह ठाकुर, जयप्रकाश चैधरी आदि मित्रगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment