मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के ग्राम आमला मज्जू, अमरपुरा, गाजना एवं लाखिया में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनकल्याण अभियान के तहत जिलेभर में शिविर आयोजित
शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविरों में आमजन को शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अनेक स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment