जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने पद भार ग्रहण करते ही की प्रेस वार्ता
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941। जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने आज 22 जनवरी 2025को पुनः थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने पद भार ग्रहण करते ही प्रेष वार्ता की जिसमे पत्रकारों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने जावर क्षैत्र और जावर नगर में कानून व्यवस्था को ठीक करने पर चर्चा की।
चर्चा करते हुए जावर नगर में महीने में दो बार शांति समिति की बैठक, अतिक्रमण, व्यापारियों से चर्चा, और जो व्यापारी भवन निर्माण की सामग्री जो की रोड पर रेत के ढेर सरिया आदि डालते हैं वहीं रोड पर वाहन खड़े करते हैं जिससे कि एक्सीडेंट होने की संभावना होती हैं उन व्यापारियों के साथ शांति समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और उसका निराकरण भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जावर क्षेत्र के समस्थ पत्रकार रहे उपस्थित।
Comments
Post a Comment