भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास। स्टेट हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना सामने आई है। रात के समय एक काली रंग की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश के अनुसार रात में भोपाल रोड से देवास की ओर जा रही एक काली गाड़ी टोल बैरियर को तोड़कर निकलने लगी। टोलकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले कि वह स्थिति को समझ पाता, गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथी बाहर निकलकर टोलकर्मी पर हमला करने लगे। उन्होंने न केवल लात-घूंसों का इस्तेमाल किया, बल्कि डंडों से भी टोलकर्मी को पीटा।
इसे भी पढे - प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल...
सीसीटीवी फुटेज-
घटना के दौरान टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़ते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे हैं। फुटेज में मारपीट की स्पष्ट तस्वीरें कैद हुई हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच-
टोल प्लाजा कर्मचारियों ने घटना की शिकायत भौंरासा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। फरियादी प्रयांशु सिंह ने टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश नारायणिया के साथ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि टोल प्लाजा भौरासा में सुपरवाइजर का कार्य करता हूं। मंगलवार 21 जनवरी को टोल प्लाजा पर मेरी शिफ्ट शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक थी, तभी समय करीब रात के आठ बजे मैं लाइन नंबर 10 में अपना कार्य कर रहा था। कुछ लोग एक काले रंग की स्कार्पियो कार MP09DT5265 से आए और उन्होने बूम वैरियर को हिट कर दिया तो मैं वूम बेरियर को लगाने गया। उक्त कार से दो व्यक्ति उतरे और मुझे गालियां देने लगे। मैने गालियां देने से मना किया तो उन दोनों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरु कर दी, जिसमे मेरे दाहिने कान के पास चोट लगी। उसी कार में से दो और व्यक्ति उतरे जो हाथ में डंडे लिए थे और उन्होने मुझे डंडे से मारा। जिससे मुझे दाहिने पैर व हाथ में चोट लगी। तभी टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे प्रवेश यादव व अन्य लोग भी आ गए, जिन्हे देख वह लोग अपनी कार में बैठ कर जाने लगे और जाते-जाते बोले की अगर आईंदा हमारी कार को देखते ही वूम नहीं हटाया तो जान से खत्म कर देंगे। मामले पुलिस ने चार अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
इसे भी पढे - कोई चढ़ा पोल पर तो किसी ने पकड़ा प्लायर...
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment