पं. रितेश त्रिपाठी ने आगामी योजनाओं की दी जानकारी
- प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के चौधरी गार्डन में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पं. रितेश त्रिपाठी ने अपने आगामी कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पं. त्रिपाठी ने प्रेस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, पत्रकारिता समाज का आईना है और यह सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती है। जिले में नर्मदा के पानी को लेकर किए गए आंदोलन में हमें पत्रकारों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपेश कानूनगो ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद देते हुए आगामी 7 जनवरी को खेड़ापति मंदिर में आयोजित महाआरती में शहरवासियों से भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment