प्रभारी मंत्री देवड़ा ने दी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भारत सागर न्यूज/देवास। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देवास जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पावन दिवस पर हम सब मिलकर देश में एकता, शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें।
हम प्रण लें कि देश की सांस्कृतिक, भौगोलिक और सामाजिक परिवेश के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हमारे युवा अपने अनोखे और उत्कृष्ट नवाचारों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को पूरा करने का संकल्प लें।
Comments
Post a Comment