वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध देवास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज/देवास। नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले वन्यजीवों का अवैध हथियार से शिकार करने व तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को सतवास थाना पुलिस ने पकड़ा है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि जयंती माता जंगल के कच्चे रास्ते में कुछ लोगों के होने की सूचना मिली थी जो वन्य जीव तेंदुए की खाल और नाखून बचने के इरादे से वहां पर थे।
पुलिस ने जब वहां पर दबीश दी तो वहां से तीन आरोपी पकड़ाये। जिनके पास से तेंदुए की खाल तेंदुए के नाखून अवैध बंदूके वह अन्य सामान जप्त हुआ। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने रामनिवास से बंदूक खरीदना बताया और उनके बताए गए स्थान पर दबीश दी तो रामनिवास के लड़का कुलदीप और धर्मेंद्र वहां पर बंदूक के बना रहे थे जिस पर उन्हें पकड़ा गया है। और इन्हें बारूद सप्लाई मुर्तजा करता है जो की देवास कानिवासी है। मामले को लेकर पुलिस ने शिकार करने वाले मुंशी राम उर्फ गप्पू सिंगार, रेदु उर्फ दुवाल, मल सिंह उर्फ मालू, और बंदूक बनाने वाले धर्मेंद्र और कुलदीप को पकड़ा है। वही रामनिवास और मुर्तजा अभीफरार है।
Comments
Post a Comment