एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर ने किया जिले के स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण...
- टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय शिविर अभियान की समीक्षा की
भारत सागर न्यूज/सीहोर। नेशनल हेल्थ मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ भागवत ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर सिविल अस्पताल, मोलगा, ढाबलामाता, लसुड़िया परिहार सहित अन्य आयुष्यमान आरोग्य केन्द्र, का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान एवं 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, डीटीओ डॉ जेडी कोरी, एमएनडी निलेश गर्ग, डीसीटीबी गायत्री वारपेटे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment