भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया पहुंचे देवास, स्व. रेकवाल को अर्पित की श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में बहुजन समाज के नेता विक्रम सिंह रेकवाल के पूज्य पिताजी रूपसिंह रेकवाल का 84 वर्ष की आयु में 23 जनवरी 2025 को निधन हो गया। स्व. रेकवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया विक्रमसिंह रेकवाल के निवास विशाल नगर इटावा पहुंचे और स्व. रैकवार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात फूल सिंह बरैया नूतन नगर देवास पहुंचे और सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल रैकवार के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क नूतन नगर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उक्त जानकारी पवन आंवले ने दी। इस अवसर पर बाबूलाल रेकवाल, रामप्रसाद दुजावरा, पवन आंवले, रमेशचंद्र खगोड़ा, कालूरामजी, कैलाश बौद्ध आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment