राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का समाजसेवियों ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। बैरागढ़ में चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण करने अल्प प्रवास पर देवास आए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान का समाजसेवी ठा. मोहनसिंह चंदाना के नेतृत्व में पुष्पमालाओं से सम्मान कर सौजन्य भेंट की गई।
ठा. चंदाना ने कहा, कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह द्वारा बैरागढ़ में 101 तलवार भेंट करना अनुकरणीय कार्य है। इस दौरान करणी सैनिकों को नियुक्ति पत्र भी भेंट किए गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, राजवीरसिंह बघेल, तंवरसिंह चौहान, पोपसिंह परिहार, सरपंच तूफान सिंह, गोवर्धनसिंह बैरागढ़, राजेंद्रसिंह बाड़ौली सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment