सेवानिवृत्ति पर अजाक्स ने समंदर सिंह मालवीय कों अभिनन्दन पत्र देकर किया सम्मान




भारत सागर न्यूज/देवास/टोंकखुर्द। शा प्रा वि सामगी मे पदस्थ समंदर सिंह मालवीय का सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम विद्यालय परिसर मे किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता विकासखंण्ड शिक्षा अधिकारी रणधीरसिंह खींची, मुख्य अतिथि बी आर सी सुनील कुमावत, विशेष अतिथि  अमोना प्राचार्य जे पी खुजूर एवं संत शिरोमणी भिखारीदास सेवा समिति के अध्यक्ष राजाराम परमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सोलंकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमसिंह मालवीय ने अभिनन्दन पत्र देकर एवं  अजाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष जयरामसिंह मालवीय, ईस्वरसिंह मालवीय, महेश परमार, सीताराम बेवरिया, मदनसिंह मालवीय, नारायणसिंह मालवीय ने पुष्प माला, शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।


                   कार्यक्रम मे लालजीराम सरपंच बरदु, कैलाशचंद्र सरपंच सेडु, मुकेश पारसनिया सरपंच रनायलकला, विक्रमसिंह बामनिया, राजेश गुदेन सरपंच सामगी, पूर्व सरपंच रमेशचंद्र परमार, एडवोकेट जगदीश चंद्र लाठिया सज्जनसिंह पांचाल, अंतर सिंह नागदिया, मुकेश सोलंकी, तेजसिंह सेडु, महेश परमार भूतिया बुजुर्ग,परमानन्द मालवीय, संतोष गोरवा, योगेंद्र सोलंकी, चेतन परमार,हुकमसिंह मालवीय, भारतसिंह गेहलोद,राजेश सिसोदिया सहित सैकड़ो ग्रामीण जनो ने स्वागत सम्मान किया। कार्यकम संचालन राजभंवर सिंह सेंधव ने किया। आभार तेजसिंह यादव ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...