सिंगरौली में महिला कांस्टेबल ने जनसुनवाई में महिला को घसीटा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
भारत सागर न्यूज/सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में जनसुनवाई के दौरान एक महिला को अपनी शिकायत प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने पर वहां तैनात महिला कांस्टेबल द्वारा घसीटकर बाहर निकालने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा, कि मोहन जी अपना नाम बदलकर "कंस" रख लीजिए, मध्यप्रदेश में "लाड़ली बहना" के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है, उसके बाद यही नाम आपको शोभा देता है!
सिंगरौली में जन सुनवाई में आई महिला को घसीटकर बाहर निकाल दिया गया! ये जन सुनवाई और जनता दरबार जैसी नौटंकियां आपको तत्काल बंद कर देना चाहिए! क्योंकि, आपके राज में न जन की सुनवाई है, न ही सम्मान!
इस घटना ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं और जनसुनवाई की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं इस प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित करती हैं। प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Comments
Post a Comment