सीएम डॉ. मोहन यादव की शराबबंदी को लेकर बडी घोषणा...
- सीएम डॉ मोहन यादव की घोषणा, उज्जैन में होगी शराब बंदी, भाजपा ने की आतिशबाजी
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 94248 50595। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य शहरों में शराब बंदी की घोषणा कर दी। इस को लेकर उज्जैन में भाजपा द्वारा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नरसिंहपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य 17 शहरों में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा कर दी। इस को लेकर शहर भाजपा में खुशी का माहौल है। जिसके चलते कार्यकताओं ने टावर चौक पर एकत्रित होकर जश्न मनाया और आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल और भाजपा उपाध्यक्ष संजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment