प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल...
- कंजरी खूबसूरत झील से आंखों वाली मोनालिसा अब हो रही परेशान
भारत सागर न्यूज/इंदौर/महेश्वर/संजय शर्मा 94248 50595।खरगोन जिले की पवित्र एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में पारदी समाज में जन्मी लगभग 16 वर्षीय मोनालिसा महेश्वर से रुद्राक्ष और माल बेचने अपने डेरे के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची हुई है। किसी ने इनकी कजरारी सुरमा लगी आंखें और खूबसूरती को देखा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। देखते ही देखते मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा। इसके बाद मोनालिसा के वीडियो की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है। प्रयागराज कुंभ में हर किसी की आंखें मोनालिसा को ढूंढती नजर आती है उसके साथ वीडियो सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है।
अपनी कजरी झील सी आंखें और सादगी में लिपटी सुंदरता ने मोनालिसा को वायरल तो कर दिया। यही खूबसूरत गहरी झील सी आंखें और सादगी में लिपटी खूबसूरती अब मोनालिसा के लिए परेशानी का सबक बन गई है। मोनालिसा को अब चेहरा छुपा कर कुंभ मेले में घूमना पड़ रहा है। वायरल होने के चलते मोनालिसा अब अपना रुद्राक्ष माला बेचने का व्यापार नहीं कर पा रही है। जहां भी जाती है भीड़ उसे चारों तरफ से घेर लेती है। वही सोशल मीडिया पर तो अब कुछ वीडियो वायरल हो रहे, जिसमें बताया जा रहा है कि मोनालिसा को किडनैप करने तक की धमकी दी गई है जिसके चलते मोनालिसा का रो-रो कर बुरा हाल है। कुछ वीडियो में वह खुद यह बताती दिखाई दे रही है कि मैं बहुत रोई थी जब मुझे यह बात पता चला कि कोई मुझे यहां से किडनैप कर लेगा।
इसे भी पढे - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
इसे लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 9 जेल पहुंच मार्ग पर स्थित उनके घर पर संवाददाता पहुंचे जहां उनके दादा से संवाददाता द्वारा बात की गई जिसमें उनके दादा द्वारा बताया गया कि मोनालिसा प्रयागराज मेला पूरा करके ही लौटेगी। अभी वर्तमान में मोनालिसा के पिता उसके साथ में है साथ ही डेरे के अन्य लोग भी साथ हैं।
Comments
Post a Comment