गौशाला में लाखों के घोटाले का आरोप, पशुपालन मंत्री से कार्रवाई की मांग की
- 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो स्वामी कृष्णानंद करेंगे अनशन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/खाचरोद/संजय शर्मा 9424850595। जिले की खाचरोद तहसील के लिंकोडिया गांव में बनी नंदराज गोदाम गौशाला लेकोडिया टांक गांव का मामला सामने आया है, जिसमें खाचरोद के बंगलामुखी के महत कृष्णा नंद महाराज द्वारा तहसील कार्यालय में सीडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। महंत का कहना था की जब इस गोशाला का रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
इसे भी पढें - रायसिंह सैंधव को समर्पण और निष्ठा का मिला फल, बने भाजपा जिलाध्यक्ष, जानिए किन - किन पदों पर निभाया दायित्व ...
जब इस गोशाला में करीब एक हजार से ऊपर गाय गोशाला में थी परंतु जब इस गोशाला का सत्यापन करवाया गया तो इसमें महज 502 गाय पाई गई हैं। बाकी बची 498 गाय कहा गई और सरकार द्वारा मिलने वाली गो वंश के नाम आने वाली राशि गोशाला चलाने वाले कब से खा रहे है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाए क्यों की ये क्षेत्र मुख्यमंत्री का है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे अगर तीन दिनों के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो अनशन पर बैठ जायेंगे ज्ञापन के समय सामाजिक संगठन के लोग भी साथ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment