नवागत कलेक्टर बालागुरु के ने किया पदभार ग्रहण

कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
• कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
• कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश




भारत सागर न्यूज/सीहोर। नवागत कलेक्टर बालागुरु के. द्वारा आज 28 जनवरी को सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर बालागुरु के 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। बालागुरु के सीहोर कलेक्टर पदस्थापना के पहले जल निगम में महाप्रबंधक थे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली। 
 
नवागत कलेक्टर ने किया कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण
 
      नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने पदभार ग्रहण करने  के पश्चात कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों का अवलोकन किया और अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कर्मचारियों को समयबद्धता और पारदर्शिता के पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बालागुरू के. ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए स्वच्छता बनाए रखने और कार्यालय के रिकॉर्ड का बेहतर ढ़ंग से संधारण करने के निर्देश दिए। 
 
      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने एडीएम कोर्ट, एनआईसी कक्ष, स्थापना शाख, कोषालय, निर्वाचन शाखा, नजूल शाखा, आर्थिक सांख्यिकीय शाखा, खाद्य शाखा, रोजगार कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित होने वाली शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले विभागीय कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम समय पर हो, विभागीय लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं तथा आमजन की समस्याओं का पूरी तत्परता से निराकरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
 
      कलेक्टर बालागुरू के. ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर बालागुरू के. ने अधिकारियों से यह भी कहा कि आम नागरिकों के प्राप्त आवेदन पत्रों पर की गई कार्यवाही से उन्हें मोबाइल पर अवगत कराया जाए। ताकि उन्हें बार-बार जनसुनवाई में आने की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में सभी विभागों के जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रहें। 
 
      जनसुनवाई में आए बुजुर्ग देवीसिंह जब कलेक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले उनकी वृद्धावस्था को दृष्टिगत रखते हुए कुर्सी बुलाकर उन्हें बैठने के लिए कहा और स्वयं पानी का गिलास उनकी ओर बढ़ाया। इसके पश्चात उन्होंने देवीसिंह से आवेदन लिया, उनकी पूरी समस्या सुनी और संबंधित अधिकारी को उनकी समस्या के निराकरण के निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को उन्हें अवगत कराने के लिए भी कहा। इसके अलावा कलेक्टर बालागुरू के. ने श्रीमती रेखाबाई, मोहम्मद कबीर, हरिनारायण सहित जनसुनवाई में आए सभी नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकांश सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वनाधिकार पट्टा, अतिक्रमण, रास्ता विवाद के आवेदन प्राप्त हुए। 
 
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
 
      नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सुविधाओं और साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं को सुना। उन्होंने चिकित्सालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार और आवश्यक दवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी, एक्स रे, पैथोलॉजी, स्टोर, एनआरसी, दवा वितरण कक्ष सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा त्वरित इलाज के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा इसके लिए मानव संसाधन बढ़ाने के लिए कहा।
 
            उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ उपचार किया जाए। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का भी निरीक्षण किया तथा नवीन भवन में अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एनआरसी में भर्ती बच्चों की कम संख्या को देखते हुए बच्चों की संख्या को बढ़ाने के माहिला बाल विकास विभाग को निर्देश देने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !