निगम कार्यालय मे हुआ राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान
भारत सागर न्यूज/देवास। शासन द्वारा प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर शासकीय कार्यालयों मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मण गायन किये जाने के निर्देश हैं। दिनांक 1 जनवरी 25 तक राष्ट्रीय शोक होने से शासन के पत्र क्रमांक एफ-5-7/2005/1-4 भोपाल दिनांक 31-12-24 अनुसार गुरूवार 2 जनवरी 25 को राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान किये जाने के निर्देश पर निगम कार्यालय मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरूवार 2 जनवरी को निगम परिसर मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मण गायन के साथ गायन किया गया।
इसे भी पढें - ईको फ्रेंडली अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन जागरूकता अभियान
इस अवसर पर कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, विशाल जगताप, विकास शर्मा, ब्रजमोहन सराठे, हेमराज सांगते, संजय पारखे, अजीमुद्दीन शेख, सतीष मेवाती, निर्मल कुशवाह, हेमन्त शिन्दे, शेलेष जनवासिया, मुजफ्फर अली, मोईज अंसारी, अविनाश देशपांडे, मुकेश सोलंकी, शमशुद्दीन शेख, ललीता चौहान, दिपीका मजूमदार, वहीदा शेख, अंजुम शेख आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment