मालीपुरा स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का नजर आया उत्साह
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत झंडावंदन से हुई, जिसे अंबाराम सर ने संपन्न किया। इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गीत, कविता और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं अलका मैडम, शोभना मैडम, चौरसिया मैडम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment