ऑफिस में घुस कर मारपीट, पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आफिस में घुस कर उप यंत्री और हेल्पर के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का मास्टर माइंड परिवार का परिचित निकला।
बता दें कि 31 दिसंबर को उदयन मार्ग स्थित सिंचाई विभाग के आफिस में चार अज्ञात युवकों ने घुस कर उपयंत्री अजय कुमार सोनी और हेल्पर लक्ष्मण के साथ आंखों में मिर्ची झोंक कर मारपीट की थी। आज दोपहर को थाना माघव नगर में सीएसपी दीपिका शिन्दे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में इन्दिरा नगर कालोनी में रहने वाले कमलेश चौहान नामक युवक को पकड़ा गया है। जिसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इन चारों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड कमलेश चौहान है जो हेल्पर के परिवार में आता जाता रहता था और उसकी पत्नी को अपनी बहन मानता था। हेल्पर द्वारा अपनी पत्नी से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था। इसको लेकर उसने हेल्पर लक्ष्मण को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से तीन बाइक और घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए है।
Comments
Post a Comment