खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
भारत सागर न्यूज/देवास। विंध्य पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व दिनांक 23वाँ वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमें खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अवधेश तिवारी, सचिव विंध्य सोशल ग्रुप इंदौर थे। अध्यक्षता दीपेश कानूनगो पार्षद ने की। विशेष अतिथि संजय शुक्ला, सामाजिक समरसता मंच, श्री राम पदारथ मिश्र संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं संयोजक सामाजिक समरसता मंच देवास, विद्या शंकर तिवारी सेवानिवृत सी. आई. एस. एफ. और सुरेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष मां विंध्य वासिनि मित्र मंडल देवास थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर चित्र पर माल्यार्पण किया एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से संस्था के मार्गदर्शक अरुण मिश्र, प्रधानाध्यापिका संतोष सिसोदिया संचालक एवं तरुण मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण एवं विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री राम रामपदारथ मिश्रा ने दिया। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें धार्मिक एवं लोकगीत जैसे कि मराठी लोकगीत, राजस्थानी, मालवीय लोकगीत, बंगाली लोकगीत एवं राष्ट्र गीतों पर सुंदर प्रतिभा की प्रस्तुति दी। उक्त प्रस्तुतियों को उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने काफी पसंद किया व उनके द्वारा बच्चों का काफी उत्साह वर्धन भी किया। सभी अभिभावकों और अतिथियों ने कार्यक्रम को खूब सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद खेलकूद प्रतियोगिता, बौद्धिक एवं कौशलात्मक गतिविधियों में अव्वल रहें छात्रों को और सांस्कृतिक कर्मक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया। अतिथियों को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह संस्था द्वारा प्रदान किया। रुपरेखा विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इंदु पुराणिक, श्रीमती प्रेमलता वैरागी, कु. अक्षता तिवारी, श्रीमती खुशबू चौधरी, श्रीमती अंजलि शर्मा, श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती पूजा सरकार ,श्रीमती किरण भार्गव, श्री पायल मैडम आदि ने तैयार किया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका नेहा जैन एवं सुश्री अपूर्वा ठाकुर ने किया, आभार प्रदर्शन संस्था के संचालक तरुण मिश्रा ने किया।
Comments
Post a Comment