जिले में वाहनों के पीयूसी चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएं - कलेक्टर गुप्ता

  • महापौर ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर व्यक्त की नाराजगी
  • जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित 




भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। 
बैठक में महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, तहसीलदार, यातायात थाना प्रभारी, जिला उद्योग व्यापार केंद्र के अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेशक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, निगम कार्यपालन यंत्री सुश्री इंदुप्रभा भारती, नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार असद वारसी सहित  अन्य संबंधित उपस्थित थे।


                      कलेक्टर गुप्ता ने नगर निगम देवास को निर्देश दिए कि ईंट भट्टों को शहर से दूर विस्थापित करने का लक्ष्य 15 जनवरी तक पूर्ण कर लें। ऐसी इंडस्ट्री जहां ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग हो रहा, इन्हें ग्रीन फ्यूल में परिवर्तन करने के लिए पृथक से दल का गठन किया गया है। उक्त दल को निर्देश दिए गए कि अतिशीघ्र शेष बची 55 इंडस्ट्री को ग्रीन फ्यूल में परिवर्तन किया जाए। 



उन्होंने तहसीलदार देवास को निर्देश दिए, कि इंडस्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी को उपचारित करने के लिए एक कॉमन ईटीपी स्थापित करने के लिए सर्वोदय नगर में स्थित भूमि का निरीक्षण करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि इंडस्ट्रियों का रात्रि में औचक निरीक्षण करें। इंडस्ट्री के बॉयलर को ग्रीन फ्यूल में परिवर्तन करने के लिए वेंडर के साथ पृथक से बैठक 7 दिवस में करने निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए। ऐसे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा बेकरी जहां तंदूर में कोयले या लकड़ी का उपयोग हो रहा है, उनकी सूची 3 दिवस में तैयार कर गठित दल द्वारा सभी को ग्रीन फ्यूल में परिवर्तन करवाने के निर्देश दिए।



                      बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने यातायात विभाग को भोपाल चौराहा से रेत मंडी को अन्य स्थान पर विस्थापित करने के निर्देश दिए। यातायात विभाग को निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चयन 15 दिवस में किया जाए। जिन मैजिक के पास शहरी परमिट नहीं है, उनकी चेकिंग एवं उनका शहर में प्रवेश प्रतिबंधित हो। इंडस्ट्रियों में लगे ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की निगरानी हो और इसका रिपोर्ट निगम कंट्रोल रूम में 15 दिवस के भीतर दिखाई दे ऐसे निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए गए। खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाएं। उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी के सेंपल का टारगेट माह अनुसार फिक्स करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि वाहनों के PUC चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाए, शहर में चल रही मैजिक के नंबर प्लेट की कलर कोडिंग हो। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि पराली जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है इसका पालन कड़ाई से पालन कराया जाएं। किसानों को रोटविटर खरीदने के लिए प्रेरित करें। जिला उद्योग व्यापार केंद्र को निर्देश दिए गए कि 15 इंडस्ट्री को मियावाकी का लक्ष्य दिया गया आज दिनांक तक सिर्फ 3 में स्थापित किए गए है, लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करे। नागधमन नाले पर एटीपी बनने की डीआरपी तैयार करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए। बैठक में निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि निर्माण स्थल को ग्रीन नेट से कवर किया जाए।  



बैठक में महापौर गीता अग्रवाल ने कहा, कि देवास शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर नाराजगी व्यक्त की। 
बैठक में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से देवास का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है। पीएम-10 का लेवल बढ़ने से दमा जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि सर्वप्रथम हमें उद्योगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी का उपचार भी जरूरी है, इनके निकासी स्थान पर लगे हुए कैमरे का एक्सेस नगर निगम कंट्रोल रूम में भी हो ऐसे निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए गए।

 बैठक में नगर निगम सभापति रवि जैन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि इंडस्ट्री में लगे ईटीपी व्यवस्थित रूप से चले। ईवी एक्सपो को पुनः लगाए जाएं जिसमें स्क्रैपिंग कंपनी और ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कम्पनी को भी बुलाया जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?