सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, स्थानीय कार्यक्रमों में हुये शामिल, शराब बंदी की बात कही...
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 94248 50595। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन आये और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद की जाएगी।
इसे भी पढे - प्रयागराज कुंभ मेले में पवित्र नगरी महेश्वर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली बालिका हुई वायरल...
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह फिर उज्जैन आये और सिंघी कालोनी में आयोजित शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान भूलना नहीं चाहिए। कार्यक्रम से लोटते वक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मिडिया के साथ बातचीत में कहा प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करेगी। इस दिशा में सरकार धीरे धीरे आगे बढ़ रही है।
Comments
Post a Comment