ग्राम खटांबा के पास बस के सामने डंपर आने से बस उतरी रोड किनारे, बस चालक और महिला घायल




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में आज सुबह ग्राम खटांबा के पास एक बस और अनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में उतर गई। जिसमें बस चालक और एक महिला घायल हुई है, दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार बस के सामने अचानक से डंपर वाहन आ गया जिसके चलते बस और अनियंत्रित हो गई। जिसमें बस का ड्राइवर देवराज गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।


                वही एक महिला देव बाई का देवास के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि यह बस इंदौर से भोपाल जा रही थी इसी दौरान खटांबा के पास डंपर चालक ने अचानक से अपना नंबर वहां बस के सामने की ओर मोड़ लिया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग