बस की टक्कर से कई भेड़ों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम




भारत सागर न्यूज/देवास। उज्जैन रोड पर बांगर के समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने सड़क पर चल रही कई भेड़ों को कुचल दिया, जिससे कई भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और बस के कांच तोड़ दिए।

ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार-

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बस जब्त की-

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई दुर्घटना?

ग्रामीणों के अनुसार, बांगर के समीप भेड़ों के डेरे बने हुए हैं। वहां से कुछ भेड़ें सड़क पर आ गईं और तेज गति से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

ग्रामीणों की मांग
 
क्षेत्रवासियों ने इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  की मांग की है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

गौरतलब है कि इस रोड पर वाहन रफ्तार में चलते हैं। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। परिवहन विभाग इन बसों के स्पीड गवर्नर पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग