देवास-विजयागंज मंडी रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास से विजयागंज मंडी रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विजयागंज मंडी थाना प्रभारी अनीता भीलाले को मप्र किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलखान सिंह देवड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। श्री देवडा ने बताया कि देवास से विजयागंज के 35 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पटलावदा, लोहाना, आगरोद, रालामंडल, मांगरोला, सालमखेड़ी, हेबतपुरा एवं विजयगंज मंडी मुख्य मार्ग पर स्थित है। पूरे मार्ग पर ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही मार्ग संकेतक लगे है। जिसके फल स्वरूप आये दिन देवास विजयागंज मंडी मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
जिससे क्षेत्रवासियों की जान एवं माल की हानि हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व मार्ग संकेतक लगाए जाए। साथ ही मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंग की जाए। जिससे कि वाहनों की गति नियंत्रित हो एवं दुर्घटनाओं में कमी आए। ज्ञापन का वाचन धनसिंह सोलंकी ने किया। आभार रवि कुमावत ने माना। इस अवसर पर देवास ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह मेरखेड़ी, युंका ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, आईटी सेल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, दीपक मोदी, गणेश पांड्या, मनोहर सिंह डोडिया, जुबेर पटेल, मोहन सिंह, राजेंद्र पांड्या, जितेंद्र जायसवाल, रवि वाघेला, रमेशचंद्र राजोरिया, संजू बाबा, राहुल बना लोहाना, शिवराज सिंह, भगवान सिंह, किशोर जायसवाल, संजय सिलोदिया, संदीप कोलूखेड़ी, सचिन शर्मा, सुनील गोरखेडी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment