सेन समाज धर्मशाला में गणतंत्र दिवस पर हुआ झण्डावंदन
भारत सागर न्यूज/देवास।76वां गणतंत्र दिवस सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एबी रोड स्थित सेन समाज धर्मशाला पर धूमधाम से मनाया गया। समाजजनों ने बडी संख्या में भाग लेते हुए हर्षोल्लास के साथ उपस्थित हुए। प्रात: 9.30 धर्मशाला में प्रांगण में स्वामी योगेन्द्र भारती एवं सेन समाज जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने झण्डावंदन करते हुए तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वयोवृद्ध रामेश्वर नागेश, रामेश्वर राठौर, अशोक चौहान, कचरूलाल वर्मा, जगदीश नागेश, शंकरलाल नागेश, राजेन्द्र राठौड, रामकिशोर परमार, महेश बोडाना, सतीष वर्मा, सेन युवा संगठन से जीतु चौहान, राकेश वर्मा, कपिल वर्मा, हेमू वर्मा सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सल्पाहार एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ।
इसे भी पढे - टोक्यो में लगेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा
Comments
Post a Comment