स्पीड ब्रेकर नही होने से छात्र हुआ घायल
- अभाविप का आरोप महाविद्यालय की लापरवाही से हुआ हादसा
भारत सागर न्यूज/देवास। स्पीड ब्रेकर नही होने के कारण प्रेस्टीज महाविद्यालय के बाहर एक छात्र घायल हो गया। अभाविप ने आरोप लगाया है कि यह सभी महाविद्यालय की लापरवाही के कारण हुआ है। कॉलेज इकाई अध्यक्ष कृष्णा डिडवानी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन माह पहले सितंबर 2024 में प्रेस्टीज महाविद्यालय में ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि महाविद्यालय के बाहर गुजरने वाले वाहनो को देखते हुए शीघ्र गति रोधक लगाए जाए, लेकिन महाविद्यालय द्वारा किसी प्रकार का कोई एक्शन इस पर नही लिया गया। विद्यालय के प्रवेश द्वार से बाहर निकलते ही सर्विस रोड पर तेजी गति से वाहन निकलते है। आए दिन महाविद्यालय छात्र वाहन की चपैट में आ जाते है। लेकिन महाविद्यालय की निष्क्रियता के कारण आए दिन छात्र घायल हो रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला। प्रेस्टीज महाविद्यालय में अध्ययनरत बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र युवराज सिंह पंवार प्रवेश द्वार के बाहर एक तेज गति के वाहन का शिकार हो गया। युवराज को गले में 8 टांके आए है और दाहिने पैर में अंदरूनी मार लगी है। अभाविप ने मांग की है कि शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर लगवाए जाए। अन्यथा अभााविप आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
Comments
Post a Comment