संक्रांति पर घर में छाया मातम, पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर युवक की मौत
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन नई आबादी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने माहौल गमगीन कर दिया। 25 वर्षीय आदित्य सांगते, जो नगर निगम में सफाई मित्र के पद पर कार्यरत था, पतंग उड़ाते समय छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आदित्य पिता मोहनलाल सांगते अपने दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल जमीन पर गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़-
मृतक के चाचा विनय सांगते ने बताया कि आदित्य अपनी दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने में व्यस्त था। टंकी पर खड़े होकर पतंग संभालते समय यह हादसा हुआ। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
खुशियों के दिन पर मातम-
मकर संक्रांति के मौके पर हुए इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को गहरा सदमा पहुंचाया है। पतंगबाजी के दौरान हुई इस त्रासदी ने पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
Comments
Post a Comment