ईको फ्रेंडली अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन जागरूकता अभियान
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुशार शहर को प्लास्टिक मुक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाना है, साथ ही जो हाथ ठेले वाले अव्यवस्थित तरीके से सड़कों पर यातायात एवं आवागमन को बाधित करते हैं, उनके लिए हॉकर्स जोन की सुविधा निगम द्वारा मुहेया कराई जा रही है साथ ही शहर के प्रमुख चौपाटी को डिस्पोजल व अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। बुधवार 1 जनवरी को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर एवं निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के टीम लीडर अंकित पाल एवं सुपरवाएजर द्वारा एवं निगम कर्मचारियों के साथ बीमा चौराहा स्थित चौपाटी (हॉकर्स जोन) को व्यवस्थित करवाकर चाट ठेले वाले से 2 डस्टबिन का प्रयोग एवं नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन के स्थान पर पर्यावरण हितैषी सामग्री का प्रयोग करने की अपील की।
जीरो वेस्ट अतिक्रमण मुक्त हॉकर्स जोन से उद्देश्य यह है कि जो हाथ ठेले शहर में अव्यवस्थित रूप से इधर-उधर घूमते हैं, जिनके कारण यातायात व्यवस्था के साथ-साथ आवागमन भी बाधित होता है। इसके लिए फुटकर व्यापारियों की सुविधा के लिए ही स्थल चयन करके हॉकर्स जोन बनाया गया है जहां डिस्पोजल फ्री ईको फ्रेंडली सुविधायुक्त चौपाटी रहे इस हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।
Comments
Post a Comment